भारत की ‘बराक 8 मिसाइल’ ने पाकिस्तान को कैसे चटाई धूल? जानिए इस हथियार में क्या है खास

भारत के सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पहले पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इसके बाद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट को रोका। फिर भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर के पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया। इसके बाद पाकिस्तान की मिन्नत पर दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। भारत के इस पूरे ऑपरेशन में बराक-8 मिसाइल की भी खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी हमलों को रोकने में इस मिसाइल ने बड़ी भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं कि बराक-8 क्यों है भारत के लिए खास और इसकी खूबियां क्या हैं।

भारत और इजरायल ने मिलकर बनाया

बराक-8 मिसाइल का निर्माण भारत की रक्षा अनुसंधान विकास संगठन यानी DRDO और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने साथ मिलकर किया है। खास बात ये भी है कि भारतीय सेना ने बीते महीने अप्रैल में ही बराक 8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का अंतिम परीक्षण पूरा किया था और इसे संचालन के लिए तैयार कर लिया था। साल 2017 में भारत और इजरायल ने बराक-8 मिसाइल के निर्माण के लिए सौदा किया था। Times Of Israel के मुताबिक, ये सौदा 2.5 बिलियन डॉलर का था।

बराक 8 मिसाइल।

बराक-8 मिसाइल की खूबियां

बराक-8 मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली डिफेंस मिसाइल (MR-SAM) है। बराक-8 दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, निगरानी विमान, हेलीकॉप्टर और यहां तक कि मिसाइलों को भी मार गिराने में सक्षम है। बराक-8 मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक की है। बराक-8 मिसाइल की स्पीड 2 मैक यानी आवाज की गति से दोगुनी है।

बराक-8 मिसाइल कई तरह से खतरों के खिलाफ 360 डिग्री की सुरक्षा प्रदान करती है। इसके पास मल्टी-मिशन रडार और फ्लेक्सिबल कंट्रोल और कमांड सिस्टम मौजूद है। बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक साथ कई लक्ष्यों को टारगेट कर के निशाना बनाने में सक्षम है। इसमें मल्टी-फंक्शन सर्विलांस ट्रैक और गाइडेंस रडार लगा है जो कि सटीक तरीके से लक्ष्य को टारगेट करने में मदद करता है। ये मिसाइल सिस्टम सभी मौसम और दिन व रात दोनों समय काम कर सकता है।

बराक 8 मिसाइल की खूबियां।

पाकिस्तान का हमला किया नाकाम

भारतीय सेना ने अप्रैल 2025 की शुरुआत में बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का अंतिम और सफल परीक्षण किया था और इसे संचालन के लिए तैयार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना और नौसेना भी बराक-8 मिसाइल का इस्तेमाल करती है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले की संभावना को देखते हुए भारत ने बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी एक्टिव कर रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने पाकिस्तान के कई मिसाइल और ड्रोन आदि को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *